निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंचे 150 लोग,18 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

Breaking news News बिहार


रजौली

प्रखंड स्थित इंटर विद्यालय रजौली के बाबूलाल भवन में जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल के सौजन्य से मंगलवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान रजौली एवं आसपास के विभिन्न गांवों से 150 लोगों के आंखों का जांच किया गया।जांच के बाद कुल 18 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए,जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।वहीं शिविर के आयोजक अश्विनी कुमार ने बताया कि समय पर मोतियाबिंद का इलाज नहीं किए जाने पर लोगों के आंखों से रौशनी तक जा सकती है।साथ ही बताया कि शिविर में रजौली एवं आसपास के क्षेत्र के महिला-पुरुष समेत दर्जनों बुर्जुग ने अपना जांच करवाया।इस दौरान 18 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया,जिसे ऑपरेशन की सलाह दी गई।उन्होंने बताया कि उनका अस्पताल गयाजी जिले के वजीरगंज के समीप सहिया गांव के समीप जय प्रकाश नारायण अस्पताल है,जहां लगभग 200 स्वास्थ्यकर्मी काम करते हैं।इसी अस्पताल में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कर दवाई और काला चश्मा दिया जाता है।इस लाभ के लिए मरीजों को अपना आधार कार्ड,मोबाइल नंबर और आयुष्मान कार्ड लेकर जाना पड़ता है।उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल द्वारा विभिन्न जगहों पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।जांच शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को अस्पताल अपने वाहन से अस्पताल ले जाती है और पुनः इलाज के बाद छोड़ जाती है।इससे गरीब और लाचार लोगों को काफी मदद मिल जाती है।