उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेज व हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


पुलिस के अनुसार पीड़ित सुशील कुमार पुत्र भगवान दत्त शर्मा निवासीग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली ने विगत 30 जनवरी 2025 को कोतवाली रामपुर मनिहारान में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री को उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज लाने के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करते थे जिससे उसकी पुत्री की मौत हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर 32/25 धारा 85,80 (2) , 115 (2) बीएनएस व 3/4 दहेज अधिनियम के अंतर्गत ललित उर्फ आशु आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व महिलाओं के विरुद्ध होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और इनमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी सिटी व्योम बिंदल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल एस आई आशीष चौधरी, महिला एस आई नेहा चौधरी, कांस्टेबल विक्रांत सरोहा, रोहित राणा ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त ललित उर्फ आशु पुत्र मुकेश उर्फ विपिन निवासी ग्राम कंजौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।