उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित वाटरमेलन पार्टी में बच्चों ने तरबूज को विभिन्न आकृतियों में प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ने तरबूज के गुणों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को कस्बे में हाइवे पर स्थित प्राचीन शिक्षण संस्थान मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वाटरमेलन पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर तरबूज को विभिन्न आकृतियों में सजाकर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डाक्टर कुमारी शालू ने बच्चों के तरबूज के महत्वपूर्ण गुणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में तरबूज का अपना अलग महत्व है कुछ ऐसे फल होते हैं जो मौसमी होते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे फल हमारे शरीर में जल की पूर्ति कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भुर्यां न एवं चैयरपर्सन श्वेता सैनी ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति में अनेक प्रकार की जीवनदायिनी औषधियों के अलावा सूखे मेवे व फल प्रदान किये हैं। हम इनका नियमित सेवन करने से स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार ग्रहण करने का आह्वान किया है। इस दौरान स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।