
सहारनपुर।
सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से सपा के विधायक आशु मलिक और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बीच चल रही जुबानी जंग तेज हो गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर विधायक आशु मलिक ने इमरान मसूद की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बीजेपी का स्लीपर सेल करार दिया और कहा कि शहर में दो जोकर घूम रहे हैं जो जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग एकता के सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें समय आने पर सबक सिखाया जाएगा। आशु मलिक ने आरोप लगाया कि सांसद इमरान मसूद लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी भाभी की मृत्यु के बावजूद उन्होंने इमरान मसूद के चुनाव अभियान में भाग लिया और उनकी सफलता के लिए काम किया। लेकिन अब इमरान मसूद जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और एकता की भावना को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद स्वीकार किया है कि पार्टी में कुछ लोग बीजेपी के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं और इमरान मसूद उनमें से एक हैं। आशु मलिक ने अपने कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 32 गांवों में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं और विधायक निधि से भी विभिन्न जरूरतों के तहत विकास परियोजनाएं पूरी करवाई हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है। जब एमएलसी शाहनवाज खान को इमरान मसूद ने उम्मीदवार घोषित किया तो उन्होंने कहा, इमरान मसूद कौन होते हैं घोषणा करने वाले? उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पूरी तरह सुरक्षित है और पीडीए के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी चर्चा की जाएगी। पार्टी हाईकमान द्वारा शाहनवाज खान के खिलाफ संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला अब सार्वजनिक हो गया है और पार्टी नेतृत्व इसका जवाब देगा।
आशु मलिक ने इमरान मसूद पर आरोप लगाया कि खुद को ‘राष्ट्रीय नेता’ और ‘मुसलमानों का नेता’ कहने के बावजूद वे पिछले एक साल में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता जनता के वास्तविक हितों की रक्षा नहीं कर सकते। इमरान मसूद ने लोगों का भरोसा तोड़ा है और वोटों से संसद पहुंचे हैं और लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। अंत में आशु मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीति में शालीनता जरूरी है, इमरान मसूद को अपनी भाषा और मर्यादा में रहना चाहिए, नहीं तो समय आने पर उन्हें सबक सिखाया जाएगा।इस मौके पर बेहट विधायक उमर अली खान,पूर्व विधायक मावीया अली,सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद,नगर अध्यक्ष नवाब अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष लियाकत अली, मजाहिर मुखिया, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, फरहाद आलम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमान, मजाहिर राणा, हाफिज मुहम्मद ओवैस, मुश्ताक राणा व विनोद तेजियान समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।