
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के साथ मोतिहारी स्थित जिला स्कूल में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की कार्य प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन कोर्ट और कबड्डी कोर्ट पूरी तरह से निर्मित पाया । डीएम ने स्थल पर उपस्थित भवन निर्माण विभाग अभियंता को जल्द से जल्द अन्य कार्यों को पूर्ण कराकर स्टेडियम को संबंधित पदाधिकारी को हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार भी उपस्थित थे।
