सहारनपुर गंगोह उत्तर प्रदेश लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने के बाद गगोंह नगर में पुलिस ने आरआरएफ के जवानों को साथ लेकर निकला फ्लैग मार्च

Breaking news News उत्तरप्रदेश



सहारनपुर गंगोह नगर में लोकसभा में आज वक्फ बिल पेश होने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में प्रदेश भर में सुरक्षा को लेकर प्रदेश में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन चारों ओर मुस्तैद नजर आया किसी प्रकार की व्यवस्था खराब करने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है सुरक्षा के मध्यनजर
सहारनपुर एसएसपी के दिशा निर्देश में सभी थानों को सुरक्षा चाकचोबद करने के दिए गए निर्देश उन्हें निर्देशों के संदर्भ में गगोंह नगर में आज कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए कोतवाली पुलिस ने आर आर एफ जवानों को साथ लेकर कोतवाली से नगर में फ्लैग मार्च निकाला जो नगर के मुख्य मार्ग से रोड सर्राफा बाजार कुरैशिया गुलाम औलिया जवाहार गंज शिव चौक तितरो चौराहा से होते हुए वापस कोतवाली प्रांगण में जाकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ

रिपोर्टर,, तीर्थ चौधरी