
सहारनपुर गंगोह नगर में लोकसभा में आज वक्फ बिल पेश होने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में प्रदेश भर में सुरक्षा को लेकर प्रदेश में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन चारों ओर मुस्तैद नजर आया किसी प्रकार की व्यवस्था खराब करने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है सुरक्षा के मध्यनजर
सहारनपुर एसएसपी के दिशा निर्देश में सभी थानों को सुरक्षा चाकचोबद करने के दिए गए निर्देश उन्हें निर्देशों के संदर्भ में गगोंह नगर में आज कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए कोतवाली पुलिस ने आर आर एफ जवानों को साथ लेकर कोतवाली से नगर में फ्लैग मार्च निकाला जो नगर के मुख्य मार्ग से रोड सर्राफा बाजार कुरैशिया गुलाम औलिया जवाहार गंज शिव चौक तितरो चौराहा से होते हुए वापस कोतवाली प्रांगण में जाकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ
रिपोर्टर,, तीर्थ चौधरी
