
कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित
सहारनपुर जनपद के गंगोह कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने कहा है कि यदि चौकीदारों के साथ कोतवाल का तालमेल बेहतर होगा और चौकीदार अपनी बात सीधे कोतवाल तक पहुंचायेगा तो गांव में होने वाले अपराधों पर विराम लग सकता है। कोतवाली प्रांगण में चौकीदारों से बात करते हुए कोतवाल ने कहा कि ब्रिटिश काल से चौकीदार पुलिस का मजबूत और विश्वसनीय सूचनातंत्र रहा है और वर्तमान में बेहतर कार्यकरने में सक्षम है। मगर वर्तमान में यह सूचनातंत्र कमजोर हो रहा है। धरातल पर पुलिस सूचनातंत्र को मजबुत बनाने के उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में कोतवाल ने चौकीदारों से निर्भय होकर अपनी बात कहनें और 24 घंटे उनसे बेरोकटोक मिलने की बात कही। अपने कार्यो का ईमानदाराना निर्वाह करने की नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर कार्य के लिए उन्हें सम्मानित और लापरवाही बरतने पर कठोरता बरती जायेगी। शब्बीरा हाजीपुर, जबर सिंह, विश्वास, गुलाब सिंह, राकेश कुमार, करण, कामिल आदि रहें। चौकीदारों के सम्मान में शानदार जलपान का भी प्रबन्ध किया गया।
तीर्थ चौधरी
