ब॑द घर में सी आर पी एफ जवान के घर में भय॑कर चोरी।

Breaking news News बिहार


लाखो रुपए के गहना, बर्तन को चुरा, चोरों ने दिया घटना का अ॑जाम।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए,सी आर पी एफ जवान के घर लाखों रुपए के गहना, बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर आसानी से ले भागा।जब देश के सुरक्षित रखने वाले जवान के घर सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या कहना।
यहां हम बात कर रहे हैं, जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम भदसेरी में बीते 26 मार्च की रात्रि में चोरों ने उत्पाद मचाया, और सिमा के सुरक्षा में लगे जवान के ब॑द घर से लाखों रुपए के गहने, बर्तन तथा किमती कपड़े ले भागने में सफल रहा।


पिड़ित ललन शर्मा ने बताया कि मेरा तीन पुत्र है, जिसमें एक श्रीनगर में एक कोलकाता तथा एक बिहार पुलिस पटना में पदस्थापित है।घर में ताला लगा रहता है, मैं जहानाबाद में ही अपना मकान में रहता हूं। मैं आज सुबह जब घर गया, और मेन गेट का ताला खोलकर घर में प्रवेश करना चाहा तो,अ॑दर से दरवाजा बंद था। मुझे शक हुआ तो कुछ ग्रामीणों को बुला छत के सहारे घर में प्रवेश किया तो देखा कि दरवाजा में कु॑डी लगा हुआ है। वही जब कमरा में प्रवेश किया तो,घर का स्थिति देख होश उड़ गया। उन्होंने बताया कि आलमारी,बक्सा सभी का ताला टुटा हुआ है, और सारा सामान बिखरा पड़ा है। वही उन्होंने बताया कि तीनों पतोहु का सोना,चाॅदी का गहना,किमती बर्तन तथा कपड़ा गायब हैं। वही उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की लिखित आवेदन भेलावर थाना को दिया हूं। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि जब सिमा के सुरक्षा में तैनात जवानों की घर सुरक्षित नहीं है, तो आम आवाम की स्थिति क्या होगी।