लोजपा ( रा) पार्टी का विजन है “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” : विजय पांडेय

Breaking news News बिहार
  • शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस एंव युवा राजनीति और राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिवहर / प्रतिनिधि।

लोक जनशक्ति पार्टीं (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देशानुसार शिवहर जिला के डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के भोडहां ग्राम में रविवार को शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस एंव युवा राजनीति और राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सह शिवहर जिला प्रभारी बबन सिंह वही विशिष्ट अतिथि हरजितू पासवान का आगमन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते लोजपा रा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने सभा को संबोधित करने के पूर्व शहीद भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साथियों को पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से अवगत कराया।
वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए स्वतंत्रता सेनानी के उताधिकारी नथुनी साह, प्रमोद साह, धरिक्षण मिश्र, सुधीरंजन मिश्र, कृतिनरायण सिंह, मनोज कुमार, ठाकुर राम परिक्षण सिंह, ठाकुर जगत प्रकाश सिंह, प्रदुमन सिंह, ब्रजेश कुमार, लोचन सिंह, अशोक कुमार, बिट्टू सिंह जी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्र ने किया।
मौके पर भागीरथ पासवान, बिक्रमजित सिंह, राजू मिश्रा, रघुनाथ पाण्डेय, राजू वर्मा, शिवजी सिंह, राम अयोध्या राय, दीपक कुमार, विजय पासवान विजय यादव, शिवनाथ यादव, मो नशिम, सरकार अजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, निरज श्रीवास्तव कैलाश पासवान, लाल बाबु महतो, मुकेश ओझा, रौशन कुमार तिवारी एवं सभी विंग के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं वुथअध्यक्ष उपस्थित रहे।