
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
तुरकौलिया पुलिस ने अंतरप्रांतीय शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब माफिया बंजरिया के झखीया निवसी अशोक महतो उर्फ अशोक चौधरी है। बताया जाता है कि पटना, गया, सुगौली, तुरकौलिया सहित कई थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि तुरकौलिया थाना पुलिस लगातार शराब माफियों के विरुद्ध अच्छा कार्य प्रदर्शन कर रही है।