
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत टीबी के सदिग्ध मरीजों की खोज हेतु जिले में तीव्र गति से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही ताकि टीबी मरीजों को सही ईलाज मुहय्या हो पाए, वहीं टीबी के प्रसार पर रोक लगाई जा सकें।जिला यक्षमा केंद्र के नोडल चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने कहा की एसएनएस विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंस के परिसर में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 120 से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की गईं वहीं पुरानी खांसी के संदिग्ध मरीजों की कद, वजन, रैंडम ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं छाती का एक्स-रे की जाँच की गईं।उन्होंने बताया नेशनल हेल्थ मिशन के 100 दिवसीय कैंपनिंग के तहत वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से ” टीबी मुक्त भारत ” अभियान चलाया जा रहा है,,अगर किसी परिवार में टीबी के रोगी पाए जाते हैं तो उनके परिवार के सदस्यों को निवारक उपचार सरकार की तरफ से दिया जा रहा है | ताकि यह बीमारी समाज में और फैल नहीं पाए और इसका ससमय रोकथाम किया जा सके, उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार ने सन 2030 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर डॉ सुनील कुमार, प्रचार्य डा शिवली नॉमिनी, सह प्रचार्य डॉ मनोज प्रभाकर, प्रभात कुमार गिरी, देवयानी, अनिल कुमार, सुधीर पाठक,एसटीएस सुमन कुमार,अमरेंद्र कुमार, वर्ल्ड विजन से जितेंद्र कुमार,अमित कुमार पाठक, मुकुल कुमार, अतुल मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थें।