
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
हरसिद्धि विधान सभा के राजद के पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राम के आवास पर आज हरसिद्धि विधानसभा के सभी राजद पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई । जिसमें तुरकौलिया प्रखण्ड एवं हरसिद्धि प्रखण्ड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, बूथ अध्यक्षो के साथ-साथ बूथ कमिटि की बैठक कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोषणा को जन-जन तक पहुंचाने की बात की गई। प्रत्येक गांव में माई बहन मान योजना 2500 वृद्धा पेंशन की राशि 1500 करने, 200 युनिट बिजली बील फ्री देने जैसे घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में मैं सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ सभी नेताओं ने हरसिद्धि विधान सभा के सभी बूथों को जीतने का संकल्प लिया। साथ ही पार्टी के मजबुत साथी मनीष यादव जी के दिवंगत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस बैठक में कन्हैया पाल, राजेन्द्र यादव, संजय यादव, भागीरथ कुशवाहा (मुखिया) सहित तमाम नेता एव कमरे आलम , संजय यादव, अंगद यादव, तज्जमुल हुसैन, सचित सिंह कुशवाहा, निशांत गुप्ता, सूरज यादव, गगनदेव राम, शम्भु सहनी, चंद्रिका महतो, इलियास हुसैन, संजय यादव, संजय साह, बिरजू महतो, हीरालाल यादव व अन्य मौजूद थे।