
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के प्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी, प्रकाश अस्थाना, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन राज और मोतिहारी नगर निगम के उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।महोत्सव में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन्हें देखकर शिव भक्त झूमने लगे। पर्यटन विभाग हर वर्ष महाशिवरात्रि पर यहां महोत्सव का आयोजन करता है। इस साल महाकुंभ के कारण भक्तों की भीड़ पिछले सालों की तुलना में कम रही। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन ने चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके।
