चंपारण की खबर::सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक हुई बैठक

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के पटना के सदाकत आश्रम में आगामी 18 जनवरी आगमन कार्यक्रम को लेकर पूर्वी चंपारण कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। इस आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष जोश है।
इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण जिला प्रभारी सह मुजफ्फरपुर विधायक विजयेन्द्र चौधरी मौजूद रहे । इस बैठक में राहुल गांधी जी के आगमन की तैयारियों और विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राहुल गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रत्येक पंचायत से एक-एक गाड़ी के साथ जाएंगे। साथ ही पूर्वी चंपारण जिला से लगभग हजार से अधिक कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत में पटना पहुंचेंगे।
वहीं इस बैठक के दौरान आबिद हुसैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया।
बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी की राजनीतिक यात्रा, उनके संघर्ष और देश की राजनीति में उनके योगदान पर भी चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया कि राहुल गांधी जी का स्वागत पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की और अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
ईं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय जी ने बैठक में कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी जी का आगमन प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
मौके पर विजयेन्द्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जी के आगमन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में चर्चा का माहौल है। कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक एक साथ जुटेंगे और राहुल गांधी जी के विचारों, योजनाओं और दृष्टिकोण को सुने तथा उन्हें अपना समर्थन देंगे। मौके पर विजय शंकर पांडे, मुमताज अहमद, किरण कुशवाहा, बच्ची पांडे, संजीव कुमार सिंह, ओसैदुर रहमान खान, सत्येंद्र नाथ तिवारी, मुन्नी साहनी, विनय कुमार सिंह, तनवीर खान, अमरेंद्र कुमार सिंह, आबिद हुसैन पूर्व मुखिया, विजयकांत त्रिपाठी, राहुल शर्मा, बृजमोहन सिंह, राजकुमार अंजुमन, उमाशंकर यादव हरीकिशोर पटेल, अहमद अली, जयचंद्र यादव, राजकुमार यादव, डॉ. आदर्श आनंद, अजय कुमार झा, खलील रहमान खान, आबिद हुसैन, चमन जायसवाल, डॉ. आशीष रंजन, डॉ मो. अफरोज आलम, मधुरेंद्र किशोर मधुर, महेंद्र पाठक, चंदेश्वर प्रा. यादव, परशुराम पांडेय, रमेश कुमार श्रीवास्तव, इम्तियाज अख्तर, रंजीत पांडे, बजेंद्र तिवारी, रंजन शर्मा, ललन कुमार राम, मो आफताब आलम आदि लोग उपस्थित रहे।