राज्य के मुजफ्फरपुर जिले की कुमारी रश्मि ने K-44 52 kg केयोरिगी कैटेगरी के फाइनल राउंड में राजस्थान की खिलाड़ी को 7 अंको से प्रजीत कर स्वर्ण पदक जीता
वही P-44 Over- 30 year पूमसे में मुजफ्फरपुर के हैदर परवाज ने भी 6.05 अंक लेकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया
इसका आयोजन
पैरा ताईक्वांडो एसोसिएशन इंडिया और ताईक्वांडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर स्टेडियम में 8 – 12 जून तक किया गया
बिहार राज्य ताइक्वांडो सचिव राजेश कुमार साहू और बिहार पारा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्षअखिलेश कुमार मणी ने बताया कि बिहार से चार सदस्यीय टीम सहारनपुर में चल रहे प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। उन्होने बिहार पारा टीम के सभी सदस्यो को बधाई दी। पेफी के सयुंक्त सचिव कुमार आदित्य ने इस सफलता के लिए शुभकामनाये दी।
बालिका टीम कोच खुशी और पुरूष टीम कोच नीरज कुमार बिहार टीम में सामिल थे ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो प्रक्षिक निशातराज,विक्की कुमार शर्मा, अभय, अनन्या, एवम राज्य के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
पारा ताइक्वांडो संघ (बिहार) के महा सचिव अनीश एवम बिहार पारा स्पोर्ट्स संघ के सचिव संदीप कुमार ने टीम में शामिल कोच और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई दी