चंपारण की खबर::गांधी जयंती पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Breaking news News बिहार



अरेराज / प्रतिनिधि।


गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी में धूमधाम से मनाई गई। गांधी जयंती के अवसर पर तिथि भोज, सांस्कृति कार्यक्रम, प्रभात फेरी एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।मौके पर उपस्थित विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि यह विद्यालय हमारे विधानसभा का उत्कृष्ट विद्यालय है। इस विद्यालय में यह सातवां तिथि भोज हो रहा है।इसको और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा । जिला परिषद सदस्य ईश्वर चंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी के प्रयास से इस विद्यालय में काफी विकास हुआ है। आस पास से बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इस विद्यालय को देखकर काफी खुशी होती है, जो अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। अगले माह का तिथि भोज मैं स्वयं करूंगा और इससे भी विधिवत कराऊंगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। आज के तिथि भोज का आयोजनकर्ता मोहन नाथ तिवारी ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि आज मुझे तिथि भोज करने का अवसर मिला है। यह विद्यालय मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। नगर अध्यक्ष रंटु पांडे ने कहा की इस विद्यालय में संस्कार के साथ शिक्षा मिल रहा जो बहुत वेहतर कार्य है। मंच संचालन कर रहे भूमि दाता राजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया अग्रदूत के संचालक संजय कुमार ओझा प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी पूर्व मुखिया अमित उपाध्याय ने भूतपूर्व 25 सैनिकों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। पूर्व मुखिया श्री उपाध्याय ने कहा कि निजी विद्यालय से भी बेहतर कार्य सरकारी विद्यालय में हो रहा है जो अपने आप में एक मिसाल है ।पूर्व सैनिक मुन्नाकांत मिश्रा, अनिल सिंह, दिलीप सिंह, मंतोष सिंह , इस प्रयास को सराहना बताया। मौके पर रमाशंकर पंडित, हितेश कुमार उपाध्याय ,प्रमोद मिश्रा, त्रिपुरारी शरण, मुन्ना पांडे, संजय कुमार ओझा, राजेश कुमार सिंह, सत्यदेव सिंह ,सिपाही सिंह, रमेश शुक्ला, पवन मिश्रा ,मिन्टु मिश्र, बालेश्वर सिंह आदि ग्रामीण अभिभावक, बच्चो ने एक साथ भोजन किया।