पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन एवं की दी गई श्रद्धांजलि।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से- कुर्था में सोमवार को शोषित समाज दल मंडल शाखा के तत्वावधान में दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. जयराम प्रसाद सिंह के 8 वाँ परिनिर्वाण दिवस समारोह अमर शहीद जगदेव प्रसाद व दलित छात्र लक्ष्मण चौधरी के शहीद समक्ष मंडल मंत्री कुर्था डॉ निरंजन कुमार नायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शोषित समाज के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम प्रो जयराम प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर सामुहिक माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। इसके बाद परिनिर्वाण दिवस समारोह का उद्घाटन शोषद के राष्ट्रीय समिति सदस्य विनोद कुमार अर्जक ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए विनोद कुमार अर्जक ने कहा कि प्रो जयराम प्रसाद सिंह शोषित समाज दल व अर्जक संघ के नीति सिद्धान्त से कभी समझौता नहीं किये। वहीं शोषद राज्यमंत्री रामविलास प्रसाद ने कहा कि प्रो सिंह विचार के धनी थे वे न कभी टूटे,न झुके न बिके। दल के लिए हमेशा समर्पित रहें। वहीं राष्ट्रीय मंत्री बृजनंदन सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि पुनपुन में पक्का बांध बंधवाना है और मछली भात खाना है जो अभी अधूरा है। इस मौके पर हरिनंदन सिंह,प्रो पवन कुमार,मनोज कुमार,अशोक कुमार,देवेंद्र सिंह,उमेश पटेल,रामनारायण सिंह अमेरिका महतो,सुनील कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।