शिवहर जिला निर्माता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गिय पंडित रघुनाथ झा जी की 14 जनवरी को मनाई जाएगी पुण्यतिथि

Breaking news News बिहार





विकाश राठौड़
जिला – संवाददाता एसके लाइव न्यूज संविधान और कानून



शिवहर जिले के अमवा गाँव के एक सामान्य मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आनेवाले झा जी ने एक शानदार राजनैतिक मुकाम अपने जीवनकाल में हासिल किया | अपने पंचायत के मुखिया के तौर पर अपने राजनैतिक पारी की शुरुआत करते हुए देश के सबसे बड़े पंचायत लोकसभा में शिवहर, गोपालगंज, बेतिया लोकसभा क्षेत्रों से भी कई बार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई | सन 1972 में पहली बार बिहार विधानसभा चुनकर पहुँचने के बाद लगातार इस सदन की भी शोभा बढाते रहे और बिहार सरकार के मंत्री के तौर पर कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में अपनी जिम्मेदारी का बखूब हीं निर्वहन किया | 1985 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भारी मतों से जीत दर्ज की | मार्च 1990 में बिहार की राजनीति में उनके अभूतपूर्व योगदान को कोई नहीं भूल सकता जब वो स्वयं भी भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के चहेते के तौर पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे |