मवेशी मालिक को सुबह-सुबह मिली जानकारी।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम झुनाठी में बीते म॑गलबार की रात्रि में गौशाला में आग लगने से मवेशी जलकर घायल होने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनाठी निवासी कुन्दन कुमार की गौशाला में आग लग गई।पर॑तु आग कैसे लगी,कब लगी किसी को जानकारी नहीं मिल सका।
बताया जाता है कि आज सुबह जब मवेशी को चारा खिलाने हेतु गौशाला में कुन्दन गया तो देखा कि मवेशी जला हुआ अवस्था में पड़ा हुआ है और आग बिखरा हुआ है। वही कुन्दन ने बताया कि ठंड के कारण हमलोग घर में सोए हुए थे,शाम के वक्त गौशाला में ठंड के कारण आग जलाया था,हो सकता है कि रात्रि में उसी कारण से आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि सुबह जब चारा खिलाने गया तो देखा कि गाय जली अवस्था में थी। तत्काल मवेशी डाॅक्टर से मवेशी को इलाज करा रहा हूं।