मोतिहारी / दिनेश कुमार।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव से 27 नवंबर 2024 को गुम हुए 22 छत वर्षीय युवक गुडडू उर्फ रविशंकर राम पिता बसंत राम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वह दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। परिजन चारों तरफ खोजबीन कर हर चुके है तथा परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। युवक के पिता ने बताया कि वह किसी बात पर घर से नाराज होकर चला गया है। वे आमजनों से गुहार किया है कि उसके पुत्र कहीं मिले तो मोबाईल नंबर 9525842349 पर सूचित कर दें। इसके लिए पूरा परिवार आभारी रहेगा।