चंपारण की खबर::भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर पवन राज का अकेला नामांकन, पवन बन सकते हैं जिलाध्यक्ष

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मोतिहारी बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जारी चुनावी प्रक्रिया में महज आज तक एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पवन राज बहुत ही पुराने कार्यकर्ता सहित कई पार्टी के पदाधिकारियों के पद का निर्वहन कर चुके हैं। इसके पूर्व वे बीजेपी हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं यंग और इंनरजेटिक की तलाश भाजपा को पहले से थी। माना जा रहा है कि पवन राज के जिलाध्यक्ष पद पर नामांकन के बाद पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत किसी और ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इधर पवन राज के निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो पाने की खुशी में समर्थकों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। लोग बधाई और शुभकामनाएं अभी से दे रहे हैं।
बता दें कि पवन राज हरसिद्धि के चढरहिया गांव के रहने वाले शिक्षाविद प्रभाकर तिवारी के छोटे पुत्र हैं। पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले युवा नेता पवन को मिल रही जिले की कमान की संभावना से बधाईयों देने के लिए आज से ही पवन के पैतृक गांव पर कार्यकर्ताओं की उमड़ी है हुजूम उमड़ पड़ी है