
शिवहर / प्रतिनिधि।
प्रगति यात्रा के तहत 26 दिसंबर को सीएम नीतीश के दौरे को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन सांसद लवली आनंद विधायक चेतन आनंद ने सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पंचायत सरकार भवन जीविका भवन थाने में जनजीवन हरियाली के तहत पोखरा खेल मैदान का जायजा लिया।
23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर से अपनी यात्रा का शुभारंभ करेंगे और 26 दिसंबर को शिवहर सीतामढ़ी दौरे पर आएंगे। इसको लेकर तैयारी तेज हो गई। जबकि हेलीपैड का निर्माण बागमती ऑफिस में कराया जा रहा है कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और सीएम नीतीश कुमार के आगमन से शिवहर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
विधायक चेतन आनंद ने बताया कि उनके आने से लोगों में खुशी का माहौल है हम लोगों ने जो क्षेत्र में काम किया है एवं सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है याद कीजिए हमारे विधायक बनने से पहले शिवहर में क्या था और आज कहां है। यह सब जो दिन है हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का देन है और हम लोगों ने जो उसमें पहल की और मेहनत किया सभी लोगों के द्वारा जो आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसी का दिन है कि आज शिवहर में डेवलपमेंट दिखाई दे रहा है।
वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पंचायत सरकार भवन जीविका भवन पहुंचकर जायजा लिया और बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी जो सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे उनका निरीक्षण किया।
सांसद लवली आनंद ने पिपराही खेल मैदान एवं पिपराही चौक पर हाय मास लाइट लगाने का वादा किया वहीं उन्होंने बिडियो को निर्देश दिया कि आप हमें लिख कर दे हम इन दोनों जगह पर लाइट लगवाएंगे खेल मैदान में लाइट की बहुत जरूरत है एवं पिपराही चौक पर भी लगेगा।
जदयू नेता दीपू वर्मा ने बताया सीएम नीतीश कुमार के आने से जनता में खुशी का माहौल है वहीं शिवहर को जो सौगात मिलने जा रहा है सीएम नीतीश कुमार के द्वारा यह बहुत बड़ी बात है देकुली धाम का विकास हुआ पिपराही प्रखण्ड विकास होने जा रहा है जब से सांसद लवली आनंद बनी एवं विधायक चेतन आनंद है हर तरफ विकास के कार्य किया जा रहे हैं।
मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल एसडीपीओ सुशील कुमार फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह पप्पू सिंह जदयू के प्रदेश सचिव विजय विकास जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा जदयू के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पप्पू सिंह रतनपुर मुखिया तेज नारायण साह रामबाबू गुप्ता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ऋतुराज कुमार उर्फ अजय कुमार आदि बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।
मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल एसडीपीओ सुशील कुमार फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह पप्पू सिंह जदयू के प्रदेश सचिव विजय विकास जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा जदयू के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पप्पू सिंह रतनपुर मुखिया तेज नारायण साह रामबाबू गुप्ता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ऋतुराज कुमार उर्फ अजय कुमार आदि बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।