जहानाबाद के स॑त लोचन प्राइवेट आई टी आई में बेलागंज विधायिका मनोरमा को किया गया भब्य स्वागत।

Breaking news News बिहार



बेलागंज के विकास और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता –मनोरमा

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद, – बेलागंज विधानसभा की विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिक प्राथमिकता है। वे जहानाबाद स्थित संत लोचन प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रही थीं। विधायक ने कहा कि बेलागंज को कम समय में प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाने का वादा करते हुए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।



इस कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद के पूर्व विधायक डॉ. मुनीलाल यादव के नेतृत्व में किया गया था। विधायक के स्वागत में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने माला पहनाकर और गगनभेदी नारों से उनका स्वागत किया। जिले की सीमा पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भी विधायक का जोरदार स्वागत किया और उन्हें समारोह स्थल तक लाए।

जनता को धन्यवाद
स्वागत से अभिभूत मनोरमा देवी ने कहा, “बेलागंज की जनता ने वर्षों से एक सेवक की प्रतीक्षा की थी। मैं इस क्षेत्र के विकास और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती हूं। जब तक बेलागंज मेरे हाथ में है, किसी की हिम्मत नहीं कि जनता पर अत्याचार कर सके।”



उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़कों की सुविधा नहीं है। “हम उन सभी समस्याओं को मिलकर हल करेंगे। 2005 से पहले बिहार में स्थिति खराब थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव और गली-गली में सड़कों का निर्माण हुआ। अब विकास के उस क्रम को और तेज किया जाएगा।”

पुत्र रॉकी यादव का भी स्वागत
स्वागत समारोह में विधायक मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव का भी सम्मान किया गया। पूर्व विधायक डॉ. मुनीलाल यादव ने विधायक का स्वागत अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम का संचालन ई. तरुण लाल और वरुण लाल ने किया।

विशिष्ट अतिथि और लोग हुए शामिल
समारोह में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, अंजू देवी, सुनीता कुमारी, जहानाबाद नगर परिषद अध्यक्ष रूपा देवी, अशोक उर्फ टी.टी. पासवान, रवि प्रकाश, गौतम निरंजन कुमार, अमरेश कुमार, पंचानन यादव, ललन कुमार, चंदन कुमार, और विजेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।