जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– किंजर सूर्य मन्दिर के उत्तर बने माँ दुर्गा के भवन में माँ के अष्टभुज प्रतिमा स्थापित करने हेतु श्री रमेश सिंह उज्जैन के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें त्रिदिवसीय 5 से 7 फ़रवरी 2025 तक जलभरी (कलश यात्रा), प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा एवं संध्या में राधा – रानी के कार्यक्रम हेतु निर्णय लिया गया। विदित हो कि इस दौरान एक वार्किंग कमिटी का भी गठन किया गया। ज्ञात हो कि किंजर (पुनपुन नदी) तट पर स्थापित भगवान भास्कर मंदिर के समीप, श्रीमती आशा सिंह एवं श्री रमेश सिंह पूर्व सुरक्षा प्रबंधक (सुपुत्र महासुंद्ररी देवी एवं श्री कामेश्वर सिंह) द्वारा अपने निजी खर्चे से मां दुर्गा के अष्टभुजी प्रतिमा का स्थापना (प्राण प्रतिष्ठान) एवं भंडारा सहित अन्य कार्य विधि पूर्वक सम्पन्न करने के उद्देश्य से श्री रमेश सिंह के अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन श्रीराम झरोखा के पास किया गया। जिसमें निम्न निर्णय लिया गया। दिनांक 5/02/2025 से 7/02/2028 तक सभी कार्य संपन्न होंगे। 5/02/2025 को जलभरी एवं कलश यात्रा 6/02/2025 को बेदी पूजन आदि एवं 7/02/2025 प्राण प्रतिष्ठान एवं भंडारा का आयोजन होगा। इस दौरान 7/02/2025 को ही संध्या में पुनपुन की महाआरती भी संपन्न होगा। इस सभी कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु एक कोर कमिटी का गठन किया गया। जिसमें रवि मिश्रा, अनिकेत कुमार उर्फ छोटू सिंह, चंद्रेशेखर सिंह, राकेश कुमार सिंह, चुना सिंह, सुबोध कुमार सिंह, सुशील प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, पप्पू पासवान, गुड्डू सिंह, पंकज कुमार सिंह, किशन प्रसाद, पंकज कुमार शामिल हैं।