सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की आयोजित मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सात न्याय पंचायतों के विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



क्षेत्र के गांव भांकला के यूपीएस में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खंड की सात न्याय पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम युवराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्राथमिक स्तर पर बालक एवं बालिक वर्ग में खो खो में सढोली हरिया के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर नैनखेड़ा व जूनियर वर्ग में सिरसली कलां ने बाजी मारी। इसके अलावा प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर दौड़ में पायल, दो सौ मीटर दौड़ में वंशिका और चार सौ मीटर दौड़ में शिव ने जीत दर्ज की। इसके अलावा जूनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ में जैसमी, दो सौ मीटर में नर्गिस, चार सौ मीटर में वंशिका ने बाजी मारी। क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खंड की सात न्याय पंचायतों की विजेता टीमों की प्रतिस्पर्धा में कबड्डी, दौड़, खो खो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन ट्राफी सढोली हरिया के खिलाड़ियों ने अपने नाम की। क्रीड़ा प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान यूपीएस भांकला के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र शर्मा,सभी संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, शिक्षक गण अनुदेशक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का ब्लाक अध्यक्ष कुलबीर चौहान ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजबीर सिंह ने किया।