मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
छठ महापर्व के अवसर पर शहर के बेलिसराय स्थित अटल उद्यान घाट एवं छतौनी छठ घाट पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पराण के द्वारा भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया।
भास्कर महोत्सव का उद्घाटन सांसद सह पूर्व मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं मोतिहारी में भास्कर महोत्सव का उद्घाटन के साथ ही घाट पर भगवान भास्कर की आराधना भी की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ जीवन को अनुशासित रखने का संदेश देता है। यह अनुशासन सिर्फ छठ के दिन ही नहीं बल्कि जीवन भर बना रहना चाहिए। सूर्य जीवन का प्रतीक है। इसकी उपासना
जीवन को संतुलित और संयमित रखने का एक पवन अनुष्ठान है।
उक्त अवसर पर मोतिहारी विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता सुमन, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, वरीय चिकित्सक डॉ. डी नाथ, मार्तण्ड नारायण सिंह, गुलरेज शहजाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।