चंपारण की खबर:;छठ पर्व को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान तैयार : एसपी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी
छठ पर्व को लेकर आगामी 03 नवंबर से 07 नवंबर 2024 तक जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। इसकी जांच देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी जिले के शहरी क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यातायात संचालन में बदलाव की गई है। जिससे जिले की आम जनता को अनावश्यक परेशानी नहीं हो एवं यातायात व्यवस्था सुचारू व सुगम रूप से चल सके। यातायात संचालन इस के लिए निम्न निर्देश जारी किए हैं। जिसमें 02 बजे दोपहर से मध्य रात्रि तक प्रतिबंध प्लान 03 नवम्बर 2024 से लागू होगी। बताया कि गांधी चौक से लेकर गाजा गद्दी चौक के बीच केवल पैदल और दोपहिया वाहन से परिचालन जारी रहेगा। अन्य सभी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। आपातकाल सेवाओं के लिए वाहनों के परिचालन की अनुमति रहेगी। वृद्ध एवं असमर्थ व्यक्तियों एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार अनुमति दी जाएगी। भीड़ एवं सुचारू यातायात संचालन के लिए अन्य सड़कों पर भी प्रतिबंध लगाई जा सकती है। जिसकी सूचना ससमय उपलब्ध करा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिये गये उपरोक्त निर्देशों का एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहन के अलावे किसी अन्य के द्वारा अवहेलना करने पर जुर्माना (फाईन) किया जाएगा।