मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई। जबकि, बाइक चालक और उस पर एक बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पीपरा निवासी 60 वर्षीय सत्तार मियां अपने बेटे अब्बदुल आलम, बहू सलमा खातुन और पोती कृति खातुन के साथ बाइक से सिकटा रामगढवा से अपने गांव कमाल पीपरा जा रहे थे। इसी क्रम में सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के पहले पीछे से आ रही टैंकर ने ठोकर मार दी। जिससे महिला और बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि सत्तार मियां और अब्बदुल आलम बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना को देख आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस को घटनास्थल पर भेजा, दोनों घायल को इलाज के सीएचसी भेज दिया। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार डॉक्टर कर रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक प्रकिया पूरा कर दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पुलिस ने टैंकर को अगली कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया है। मृतक के परिजनों ने टैंकर चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।