शिवहर / प्रतिनिधि।
राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर 19 फुटबॉल (बालक) प्रतियोगिता में शिवहर ने गया को हराकर जीता कांस्य पदक।
18 से 25 अक्टूबर तक खगड़िया में चल रहे राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवहर ने क्वार्टर फाइनल में कटिहार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
सेमीफाइनल में खगड़िया से हारने के बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में शिवहर ने गया को हराया।
शिवहर की टीम में विपिन कुमार,अनुज मिश्रा,नूर बसर,अमरजीत कुमार,आशीष रंजन,बादल टुडू, मनदीप कुमार मिश्रा, सन्नी, मो जिदान,
फ़वाज आलम, शिवा कुमार, अंशु कुमार, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, मो शमशाद, मो हम्माद तथा मुख्य कोच पवन कुमार थे।