चंपारण की खबर::प्रेमी संग युवती ने भागकर की शादी, वायरल वीडियो में कहा कि मेरा अपहरण नहीं हुआ

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

एक युवती (19) ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने और अपने पति (22) की सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती कह रही है कि मैं पिछले पांच साल से प्रेमी श्याम से प्यार करती हूं, मैं ही उसे अपने साथ ले कर आई हूं। मेरे पिता ने छतौनी थाना में मेरे पति पर अपहरण करने का झूठा आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मैं उसके साथ अपनी मर्जी से आई हूं। उसके साथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी भी कर ली हूं। पुलिस प्रशासन के लोगों से अनुरोध है कि मेरे पति, मुझे कर मेरे ससुराल वालों को सुरक्षा दें। लड़की छतौनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी के रहने वाली सीए की छात्रा निवेदिता है।निवेदिता ने बताया कि श्याम उसका पड़ोसी है। पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई, दोनों के बीच दोस्ती हुई, वह दोस्ती प्यार में बदल गई। चुप चुपकर हम दोनों अक्सर मिला करते थे, घर वालों को शक हुआ तो कई बार मारपीट भी की। कहा कि जितना हम दोनों पर घर वाले पहरे लगा रहे थे, हम दोनों का प्यार उतना ही गहरा होता जा रहा था।इसी बीच दुर्गा पूजा की दशमी को मेला देखने के लिए घर से निकल छतौनी आए थे, जहां मुझे श्याम मिला। हम दोनों बैठकर एक साथ आइसक्रीम खा रहे थे। तभी हम दोनों को मेरे भाई ने देख लिया, उसके बाद मुझे लगा कि घर जाने के बाद मेरा भाई और पिता मेरे साथ मारपीट करेंगे। इससे डर कर मैं जबरन श्याम को अपने साथ भागने को कही। दोनों ने भागकर मंदिर में शादी रचा ली है।निवेदिता ने बताया कि बाद पिता ने छतौनी थाना में मेरे पति पर मेरी किडनैपिंग का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। ये बिल्कुल गलत है, मैं अपनी मर्जी से अपने पति के साथ आयी हूं। मुझे इस बात का डर सता रहा है कि मेरे पिता और भाई मुझे, मेरे पति और ससुराल वालों के साथ कोई अनहोनी न कर दें। इसके लिए हम प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ये अपहरण का मामला नहीं प्रेम प्रसंग है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अपहरण का मामला नहीं बनता है। इसकी धाराएं अलग है, उस धारा के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जिन्हें भी शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था, उन्हें छोड़ दिया जाएगा।