बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व म॑त्री ने किया बड़ा हमला।

Breaking news News बिहार




नीतीश सरकार ने बिहार में कोइरी समाज को किया अपमानित : नागमणि

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -कुर्था, नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कोइरी समाज को अपमानित करने का काम किया है ।बिहार जातीय जनगणना में नीतीश सरकार ने कोईरी समाज की संख्या को 12 फीसदी से घटकर 4 फीसदी कर समाज को अपमानित एवं जलील करने का काम किया है ।उक्त बातें आज मंगलवार को कूर्था में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मत्री नागमणि ने आगामी 23 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कोईरी आक्रोश महारैली की सफलता को लेकर कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित कोईरी सभा को संबोधित करते हुए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी, ऐसे में हम लोगों के संख्या को कम दिखाकर हमारी हिस्सेदारी पर भी नीतीश सरकार ने कटौती कर रही है ।ये बातें नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिसे कोईरी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कोईरी आक्रोश महारैली के माध्यम से राज्य सरकार को आगाह करेगा। कोईरी समाज को अपमानित एवं जलील करना बंद करें और कोईरी समाज के जितनी संख्या है उसे वास्तविक रूप में उजागर करें ।झूठी आंकड़ा पेश करके कोई भी समाज को गुमराह करना बंद करें उन्होंने कहा कि आगामी 23 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले कोईरी आक्रोश महरेला में राज्य के सभी प्रखंडों जिला व गांवों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर कोईरी समाज की एकता को प्रदर्शित करेंगे और राज्य सरकार को आगाह करेंगे की कोईरी समाज के साथ नाइंसाफी करना बंद करें और राज्य में कोईरी समाज के वास्तविक आंकड़ा पेश करें ।इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोरंजन कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष रुपू प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मोहम्मद नदीम, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 प्रेम मौर्य, उदय किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।