सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहाराननगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कस्बे में सफाई अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश





रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चैयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूक अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत नगर पंचायत के कर्मचारी व सफाई नायक टीम बनाकर सुबह शाम ग्रीन पार्क कालोनी, शिवपुरी, अतरी विहार, मौहल्ला सराय, गंगाराम, इकराम सहित तमाम कस्बे में कूड़ा डालने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत की टीम प्रत्येक घर व दुकान पर जाकर महिलाओं व व्यापारियों को सफाई के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मौहल्ले में सफाई कर्मचारी का पहुंचने का समय निर्धारित है उसके बाद सड़कों पर कूड़ा करकट न डालें और सभी लोग सफाई अभियान में सहयोग कर कस्बे के सौंदर्यकरण में अपना योगदान दें।