सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान बीती रात श्री सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीला का मंचन विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

तदोपरांत कलाकारों ने नारद मोह का शानदार मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार रात को कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा स्थित रामलीला मैदान में कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ पंडित दिग्विजय शर्मा द्वारा श्री गणेश की पूजा अर्चना के साथ कराया गया। तदोपरांत कलाकारों ने नारद मोह की लीला का शानदार मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला का उदघाटन कुसुम हैल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ बलबीर सैनी व डॉ विपिन सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रबन्धक धर्मेस गुप्ता, महामंत्री अरुण शर्मा बोबी, कोषाध्यक्ष प्रदीप धीमान, निर्देशक धर्मेंद्र पंवार, नरेश पंवार, कुलदीप सैनी, राजू पांचाल, संदीप पंवार आदि का सहयोग रहा।


उधर कस्बे में पीठ बाजार में श्री गंगाराम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सिंधियों के घेर में आयोजित 53 वें रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने सीता जन्म की लीला के दौरान रावण वेदवती संवाद का मार्मिक मंचन कर दर्शकों को भावुक कर दिया। जिसमें रावण के जंगल में विचरण करते समय उसकी दृष्टि एक सुंदर कन्या पर पड़ती है तो उसे देख कर वह मोहित हो जाता है उसे अपने वश में करने का प्रयास करता है लेकिन वेदवती उसकी बात नहीं मानती जिस कारण रावण उसे स्पर्श कर देता है तो वेदवती सती होने से पहले रावण को श्राप देती है कि वह मिथिलापुरी में जन्म लेकर रावण के सर्वनाश का कारण बनेगी। इस दौरान प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष बृजपाल पंवार, निर्देशक ईसम सैनी, प्रीतम सैनी,बडॉ रामनिवास सैनी, अशोक जैन, मास्टर कन्नू, मोनुपाल, दिनेश शर्मा, प्रदीप कश्यप, अजय पंवार, नमन जैन,सन्नी सैनी आदि का सहयोग रहा।