चंपारण की खबर::जितिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई तीन किशोरियों की डूबने से हुई मौत, गांव में मातम

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में जितिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृत तीनों किशोरियां गांव की महिलाओं के साथ जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई थीं। मृतकों में दो सगी बहने हैं। मृत दो बहनों में से एक की शादी इसी साल हुई थी। तीनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना लक्ष्मीपुर कटहरिया टोला के सरेह में स्थित तालाब में हुई है। तालाब में डूबने से शिवपूजन राम की दो बेटियों के अलावा परमा बैठा की पुत्री की मौत हुई है। बताया जाता है कि लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर साव टोला की महिलाएं और कई बच्चियां जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर स्नान करने के लिए निकली थी। जिनके साथ शिवपूजन राम की दो बेटियां रंजू कुमारी और मंजू कुमारी के अलावा परमा बैठा की बेटी रीमा कुमारी भी थी। गांव के छठ घाट में कम पानी होने के कारण सभी महिलाएं लक्ष्मीपुर कटहरिया के सरेह में स्थित तालाब में स्नान करने चली गईं।तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण जब सभी महिलाओं के साथ बच्चियां और युवतियां तालाब में स्नान करने के लिए उतरी तो रंजू कुमारी, मंजू कुमारी और रीमा कुमारी डूबने लगी। इन तीनों को डूबते देख साथ में गई महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीण दौड़कर आए और डूबी तीनों बच्चियों को तलाशना शुरू किया। ग्रामीण जब तक तीनों डूबी बच्चियों को तालाब से बाहर निकालते, तब तक तीनों किशोरियों की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि शिवपूजन राम की बेटी रंजू कुमारी की शादी इसी साल हुई थी, जबकि परमा बैठा की पुत्री रीमा कुमारी की शादी तय हो चुकी थी। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जनप्रतिनिधि और तालाब में डूबे बच्चियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डा शमीम अहमद, स्थानीय मुखिया रमेश कुमार यादव के साथ पहुंच परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। भगवान मृत आत्मा को शांति दे और परिजनों को दुख सहने की क्षमता।