चंपारण की खबर::जागरूकता शिविर में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दी गई जानकारी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मोतिहारी सदर प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित सरैया गांव में बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है। ताकि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें और आपदाओं के प्रभाव से निपटने में सक्षम हो सके।
शिविर में विशेष रूप से निम्नलिखित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें कन्या उत्थान योजना,
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, भवन निर्माण से संबंधित लेबर कार्ड योजना,
परवरिश योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना की भी जानकारी दी गई।


इस अवसर पर बाल रक्षा भारत के प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने कहा कि इन सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से विधवाओं, बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं, निराश्रित बुजुर्गों और विकलांग लोगों को व अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। साथ ही आपदा न्यूनीकरण के संदर्भ में भी बातचीत की गई। शिविर में ग्रामीणों को बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्या प्रक्रिया है और कैसे वे इन योजनाओं के तहत रजिस्टर हो सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से समाज के कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा और इससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना की और उन्हें इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता महसूस हुई, ताकि वे अपने अधिकारों को समझ सकें और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। मौके पर हामिद रज़ा, राजू पटेल, सत्य प्रकाश, आंगन वाड़ी सेविका मीना देवी, अनिता देवी, वार्ड सदस्य बीरेंद्र राम, झालिया देवी, आदेश मांझी, रंजू कुमारी सहीत पंचायत के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।