मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिला सहकारिता कार्यालय ने धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्सों पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज कर दिया है। इसी क्रम में पताही पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित पूरी प्रबंधकारिणि पर पताही के प्रखंड सहकारिताई प्रसार पदाधिकारी गौरव रंजन ने जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि पैक्स अध्यक्ष ने लगभग 6 लॉट का धान गबन कर लिया है। जिसका मूल्य लगभग 56,50,272 होता है। लगातार विभिन्न बैठकों में निदेशित करने के बाद भी संबंधित पैक्स द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति नहीं की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने शेष सभी पैक्स जिनका सीएमआर लंबित है, उनको निर्देश दिया है कि विभाग द्वारा विस्तारित अवधि 30 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आगामी पैक्स चुनाव के लिए उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा। साथ ही नीलम पत्र की कार्रवाई भी की जायेगी।