– बताया कि मैंने जनता से 5 वादे किए थे, जिसमें 3 पूरे होने वाले हैं- बताया कि मैंने जनता से 5 वादे किए थे, जिसमें 3 पूरे होने वाले हैं
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी सर्किट हाउस पहुंची शिवहर सांसद लवली आनंद ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले को सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस दौरान सांसद ने कहा कि यह लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया गया है जो कहीं से भी बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है।कहा कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का उन्हें किसने अधिकार दिया? हम मांग करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो जाए। तिरुपति पवित्र स्थल है, अगर ऐसा हुआ है तो देश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। सभी का विश्वास टूट जाएगा। इसलिए इसकी जांच अगर सीबीआई करती है तो सब कुछ साफ हो जाएगा।
शिवहर सांसद ने कहा कि जमीन सर्वे पर फिलहाल रोक लगाने की जरूरत है। कारण कि क्षेत्र में जाने के बाद कई तरह की समस्याएं सामने आई हैं। सर्वे कराने से पहले लोगों का कागजात मजबूत किया जाना चाहिए। फिर जाकर इस सर्वे का कार्य शुरू करने की जरूरत है। सर्वे बहुत बढ़िया है। लेकिन इसमें जल्दबाजी ठीक नहीं है। इसको लेकर हम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बात करेंगे। वहीं नवादा में 80 से अधिक दलितों का घर जलाए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। वैसे लोगों के विरुद्ध नीतीश कुमार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
सांसद लवली आनंद ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान शिवहर की जनता से पांच वादे किए थे। इसमें से तीन पूरा हो रहा है। बाकी दो पर भी काम चल रहा है। रीगा चीनी मिल चालू हो रहा है।