अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर जिले में भक्तिमय माहौल

Breaking news News बिहार


शिवहर / प्रतिनिधि।

भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा को लेकर आज अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर दोपहर 3:00 बज कर 10 मिनट से कल 17 सितंबर 11:44 पर उदया तिथि केउ अनुसार अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा।
इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व 17 सितंबर मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन अनंत सूत्र, पीला धागा बांधते हैं ।जिसमें 14 गांठें होती है ।धन-धान्य ,सुख- संपदा और संतान आदि की कामना से यह व्रत किया जाता है।
अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर लाखों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करते हैं।
वही शिवहर जिला, नेपाल के इलाके, मोतिहारी जिले के लोग बेलवा घाट स्थित बागमती नदी से जल बोझ कर अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक को जाते हैं।
जिस कारण शिवहर सहित आसपास की इलाकों में बोल- बम, बोल -बम के नारे सहित भक्तिमय माहौल है।
जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल एसडीपीओ अनिल कुमार सहित कई दंडाधिकारियों पुलिस बल महिला पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था को लेकर तैनात हैं।