चंपारण की खबर::वेद विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा : सुशील पांडेय

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

शहर के महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर रविवार को प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्रों को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई और इसके अलावा अपने विद्यालय परिसर,कक्षाओं,छात्रावास कक्ष,शौचालय आदि के साथ अपने आसपास के सभी जगहों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक,मानसिक तथा आत्मिक शुद्धता को बढ़ावा देती है और अच्छे चरित्र का निर्माण करती है। पखवाड़े का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय के आसपास सड़कों की सफाई करते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया। इसके अतिरिक्त छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। मौके पर कृष्ण कुमार, राकेश तिवारी, सुधीर दत्त पाराशर, विकास पाण्डेय, रुपेश कुमार ओझा, राजन पाण्डेय, कुन्दन पाठक, सुजीत मिश्रा, प्रदीप कुमार, उपेन्द्र पाण्डेय, डा• नितेश कुमार, राजीव तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।