मजदूरों के लिए करेंगी गांव गांव का दौरा.
बिहार के कैमूर जिला भभुआ में कांग्रेस जिला कार्यालय शहीद भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का एक बैठक संपन्न की गई । बैठक में पार्टी के संगठन के प्रति कई पहलुओं पर चर्चा की गई । जिसमें राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैमूर जिला में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। और इसमें कई लोग शामिल होकर पार्टी को मजबूत किए हैं। आगे भी और मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी बराबर मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी है। और आगे भी इनके साथ है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित लिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने अब गांव गांव का दौरा करेंगी। और लोगों की समस्या को सुना जायेगा । जिसको लेकर जिला के प्रखंडों में पार्टी के संगठन के लोगों को एक आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय, हरीश तिवारी , मृत्युंजय मिश्रा, त्रिलोकी बिंद , परशुराम तिवारी, मन्नान हुसैन, शेषनाथ पांडेय , सरस्वती देवी, विन्धाचल शर्मा सहित अन्य संगठन के जुड़ो लोगों ने भाग लिया ।
जिला कैमूर बिहार से सुनिल अग्रवाल की एक खास रिपोर्ट।