–एक लोडेड पिस्टल व दो जिंदा कारतूस ,एक फाइटर,दो मोबाइल,एक बाइक बरामद
शिवहर / प्रतिनिधि।
अपराधियों पर नकेल व शिकंजा कसने के लिए के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार निर्देशन में जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस दौरान शिवहर थाना पुलिस के द्वारा सुगीया कटसरी कब्रिस्तान के पास लूट एवं डकैती करने के उद्देश्य पताही की ओर से आ रहे दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल,7.65 एमएम का दो जिंदा गोली, लोहे का बना पंजा (फाइटर), दो मोबाइल एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वही एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र की ओर से एक काला रंग का अपाची मोटरसाइकिल पर दो अपराधी जाते दिखा है। पुलिस के पास आते ही दोनों अपराधी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। सत्यापन के तत्पश्चात गिरफ्तार अपराधी संयोग कुमार उर्फ लंबू एवं पिंटू कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा गोली, लोहे का बना पंजा, दो एंड्राइड मोबाइल, एक अपाची बाइक बरामद किया गया है। वही नगर थाना पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।