बिक्कु कुमार
बिक्रम भाकपा माले के द्वारा बीते 23 अगस्त को भूमिहीनों के लिए 5 डिसमिल जमीन, वासीगत प्रचा देना, अंचल में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन की समीक्षा बैठक भाकपा माले कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ताओं अपने-अपने पंचायतों का समीक्षा रिपोर्ट रखा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जितनी संख्या में अभी तक गरीबों का फॉर्म भरा गया उससे ज्यादा लोग छुट्ट चुके हैं। बैठक को संबोधित करते हुए शंकर पासवान ने कहा कि जिन लोगों का फॉर्म भरना रह गया है उनका फॉर्म भरने का अभियान जारी रखते हुए आगामी 23 सितंबर को पुनः विशाल प्रदर्शन कर प्रखंड मुख्यालय को घेरा जाएगा। इस अभियान में बड़े पैमाने पर पार्टी सदस्यता भर्ती भी चलाया जायेगा। वहीं पंचम कुमार ने कहा कि जब तक सरकार जनता का हक उसे नहीं देगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस समीक्षा बैठक का अध्यक्षता पूर्व प्रखंड सचिव अवधेश पासवान ने की। इस मौके पर सुगन दास, विजेन्दर
पासवान नंद यादव शालिग्राम दास हरिओम प्रसाद राजकुमार दास कृष्णा दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।