
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक जहानाबाद के परिसर में आज दमुहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हुलास देव प्रसाद सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया सुखदेव प्रसाद पैक्स अध्यक्ष अमथुआ के अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।शोक सभा में मगध सेंट्रल को -ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह गुरुवा विधायक विनय यादव ने हुलास देव प्रसाद सिंह को सहकारिता आंदोलन के एक मजदूर स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके निधन से हमें व्यक्तिगत क्षति हुई है ,साथ ही जहानाबाद के सहकारिता आंदोलन को भी धक्का लगा है ।
इस अवसर पर मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके अलावा अरविंद कुमार पैक्स अध्यक्ष किनारी राम प्रवेश प्रसाद उतर सेरथु, धीरेंद्र प्रसाद पैक्स अध्यक्ष काको ,विनोद कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष मुठेर ,पैक्स अध्यक्ष मखदुमपुर कृष्ण जी, रविंद्र शर्मा पैक्स अध्यक्ष कोकरसा, बोरी पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार, बैक के प्रबंधक अरूण कुमार। पत्रकार संतोष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
