
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – शकूराबाद थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर शा॑ती समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्म दिन के उपलक्ष्य में, क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग मनाएं। तथा मुस्लिम भाइयों का मोहर्रम का चालीसवां यानी चेहल्लुम पर्व आपसी भाईचारा कायम करते हुए शा॑ती पूर्ण ढंग मनाएं।आपसी भाईचारा तथा शौर्हाद वातावरण में पर्व को मनाऐ। वही उन्होंने कहा कि वैसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कही भी कोई शा॑ती व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता हो, तत्काल 112 न पर डायल कर सुचित करे। पुलिस बल भी हमेशा तत्पर रहते हुए गस्त लगातार जारी रखेंगे।आप सभी भय मुक्त वातावरण में पर्व को मनाऐ। वही बैठक में थाना अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं सिक॑दरपुर पंचायत सरपंच अलबेला जी, प्रियरंजन कुमार, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
