विवाह मंडप की तरह सजाया जाएगा। जिससे हर व्यक्ति के दिल में देश के प्रति प्रेम का जज्बा व जुनून पैदा हो।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
देश के लोकतांत्रिक त्यौहार 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां देश के रणबाकुरों वीर शहीदों को याद किया जाएगा व उनकी वीरता की गाथाएं स्कूलों में गूंजती दिखाई देंगी,छोटे छोटे बच्चों के मुंह से सुनायी देगा कि ए मेरे वतन के लोगों, दे दी हमे आजादी बिना खड्ग बिना ढाल वही शाशन के निर्देश पर सरकारी दफ्तरों को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। नगर पंचायत ने तो अभी से नगर को सजाने के काम को ऊंच स्तर पर शुरू कर दिया है। अधिशाषी अधिकारी सविता वर्मा एवं प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने जानकारी लेने पर बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर हर व्यक्ति के दिल मे राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करने व देश को मैं समर्पित हो जाऊं की भावना से ओत प्रोत करने की खातिर पूरे नगर को सजाया जा रहा है। उधर हल्की व मधुर राष्ट्र भक्ति गीतों की आवाज हर किसी के कानों तक पहुंचती रहेगी जिससे राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े। विशेष सफ़ाई अभियान भी जारी रहेगा।