राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के समसपुर गांव में दीप जलाकर बिशहर मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा की स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बीते कई वर्षों से सरमसपुर गांव में आपसी सहयोग से भव्य पूजा व मेला का आयोजन किया जा रहा है जो काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस बिशहर पूजा में दूर दराज के हजारों भक्तों का शामिल होना इस इलाके के लिए गौरव का विषय है। यह मेला आपसी भाईचारा व सद्भाव का भी बड़ा मिसाल है ,
जहां सभी वर्ग और सभी धर्म के लोग शामिल होकर इस मेले का महत्व बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर श्री कुमार ने सैकड़ो के तादाद में कुमारी कन्याओं को भोजन करने एवं अंग वस्त्र से सम्मानित करने के लिए पूजा समिति को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष से इस मेले को और अधिक विशिष्ट बनाने के लिए मैं भी व्यक्तिगत रूप से अहम भूमिका निभाऊंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र कुमार शाह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को शकलदेव शाह, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार चौधरी , राजू साह, शिवजी साह, अमिर साह, अजय साह, चंदन, कृष्णा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।