
एन०सी०सी० मोतिहारी द्वारा वीर नारियों के सम्मान में 27 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी चम्पारण व पश्चिमी चम्पारण जिले के छोटे-छोटे शहरों एव गाँवों से आयी हुई 14 वीर नारियों एवं उनके परिवार जनों ने भाग लिया। इस अवसर पर कमाण्डेंट 71 एस०एस०बी० बटालियन श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह भी आमंत्रित थे।

समारोह का प्रारंभ आये हुए अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया तत्पश्चात वीर नारियो के वीरगति प्राप्त पतियों के बहादुरी भरे बलिदानि वृतांत को सभी को बताया गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि उनके पतियों के बलिदान को यह कृतज्ञ देश और उसके नागरिक सर्वदा याद रखेंगे।

बलिदानी वृत्तांतो के बखान से जहाँ एक तरफ आये हुए परिवार जनों के सीने गर्व से चौड़े हो गये वहीं दूसरी तरफ वीरगति प्राप्त योद्धाओं की याद में वहाँ उपस्थित सभी लोगों की आँखें भी नम हो गयी ।
इसके उपरान्त कमाण्डेंट 71 एस०एस०बी० बटालियन श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह एवं 25 बिहार बटालियन एन०सी०सी० मोतिहारी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह, सेना मेडल, द्वारा सभी वीर नारियों को कृतज्ञ राष्ट्र एवं नागरिकों की तरफ से स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान किए गए तत्पश्चात वीर नारियों के सम्मान में आयोजित हाई टी में सभी अतिथी एवं 25 बिटालियन एन०सी०सी० मोतिहारी के सभी रैंक, सिविल स्टाफ एवं कैडेट्स सम्मिलित हुए।
समारोह समाप्ति पर अंततः 25 बिहार बटालियन एन०सी०सी०, मोतिहारी ने आये हुए सभी अतिथियों को ससम्मान विदा किया।

*बिहार प्रभारी मनीष कुमार*