जहानाबाद में दिन दहाड़े शिक्षक को बदमाशों ने किया अपहरण।

Breaking news News बिहार


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटे में सुरक्षित शिक्षक को किया बरामद। पांच अपहरण कर्ता गिरफ्तार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – ज़िले में दिन के उजाले में एक शिक्षक की अपहरण की बात सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पुरे जिले को शील कर छापेमारी जारी कर दिया। आखिरकार पुलिस को सफलता पांच घंटे में ही मील गया, जहां शिक्षक को शकूशल बरामदगी के साथ पांच अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें एक 112 न की गाड़ी का चालक भी शामिल हैं।
जानकारी मिली है कि पांचों बदमाश गया जिला के निवासी हैं,और अपहरण मामला में जमीन खरीद बिक्री से सम्बंधित है।
बताया जाता है गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तकिया पुर निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार जहानाबाद जिले के कल्पा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय किनारी में पदस्थापित है।जो प्रतिदिन गया से ही शिक्षण का कार्य किया करते थे।आज बुधवार को गया से जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी से उतरकर टेम्पो से विद्यालय जा रहें थे कि पूर्व से घात लगाए बदमासो ने, ज्योंहि एस एन काॅलेज के पास शिक्षक धर्मेंद्र कुमार टेम्पो से पहुंचे की बदमासो ने शिक्षक को टेम्पो से उतारा और वही स्कार्पियो पर बैठा फरार हो गया।


इस बात की भनक लगते ही जहानाबाद में दिन दहाड़े अपहरण की घटना आग की तरह फैल गई। वही पुलिस को ज्योंहि शिक्षक अपहरण की बात आई पुलिस महकमे में खलबली मच गई। तथा तत्काल जिले को शील कर शिक्षक को शकूशल बरामदगी करने में पुलिस सफल रही।
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ज्योंहि अपहरण की बात सामने आई। तत्काल टीम गठित कर पुरे जिला को सील कर दिया गया।और लोकेशन के आधार पर पांच घंटे के अंदर सुरक्षित हालत में शिक्षक को शकूशल बरामदगी कर ली गई। वही अपहरण कर्ता को भी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में एक 112 न की पुलिस गाड़ी का चालाक नीरज कुमार जो कोतवाली थाना में प्रतिनियूक्त है गै॑ग में शामिल हैं। वही अपहरण कर्ता से अभी फिलहाल पुछताछ जारी है।