रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट यशपालसिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम मानवेंद्र सिंह के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि तहसील रामपुर मनिहारान के स्थायी भवन का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है लेकिन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई सुरक्षित स्थान की व्यवस्था नहीं की गई है। मामला जब अधिवक्ताओं के संज्ञान में आया तो उनके पदाधिकारियों द्वारा डीएम महोदय से मिलकर लेआउट का मुआयना कराया गया जिसमें पता चला कि नवसृजित तहसील भवन में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई सुरक्षित स्थान की व्यवस्था नहीं है। इस सम्बंध में एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से और जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर ज्ञापन दिये गए लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जबकि तहसील भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शासन प्रशासन की ओर से अधिवक्ताओं को अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। ज्ञापन में नवनिर्मित तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान सुरक्षित रखने की मांग की है। इस दौरान महासचिव विपिन कुमार सैनी, गुलबहार अहमद,मुरारीलाल, मोनिका, रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, जवाहर सिंह पुंडीर, शारिक अंसारी,सुशील कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।