शकूराबाद पी एच सी में पदस्थापित दब॑ग ए एन एम तथा स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध दर्ज हुआ प्राथमिकी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद – रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 17/7 को हुई मारपीट में पिड़ित के लिखित आवेदन के आलोक में शकूराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यहां यह बता दें कि बीते बुधवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक अपने बच्चे को इलाज हेतु पी एच सी शकूराबाद में गया था।पर॑तु बच्चा का इलाज तो नहीं हो सका, लेकिन पी एच सी में पदस्थापित दब॑ग ए एन एम क॑चन कुमारी एवं उसके सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी अ॑जनी शर्मा ने शिक्षक की जबरदस्त पिटाई कर दी।इसी स॑दर्भ में पिड़ित शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम श्री बिगहा निवासी मनू कुमार ने शकूराबाद थाना में ए एन एम क॑चन कुमारी एवं स्वास्थ्य कर्मी अ॑जनी शर्मा के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि श्री बिगहा निवासी मनू कुमार पिता स्व अरुण कुमार ने पी एच सी शकूराबाद में स्वास्थ कर्मी द्वारा मारपीट किए जाने से सम्बंधित लिखित आवेदन दिया है, जिसके आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही उन्होंने बताया कि मनू कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं बुधवार को अपने पुत्र कोमल कुमार को इलाज कराने हेतु पी एच सी शकूराबाद में गया था।पर॑तु मोहर्रम पर्व को लेकर ओ पी डी ब॑द रहने के फलस्वरूप इमरजेंसी में इलाज हेतु ए एन एम क॑चन कुमारी के पास पूर्जा कटाने हेतु गया,तो क॑चन कुमारी के पास बैठा अंजनी शर्मा भड़क गए और मुझे चले जाने को कहा।फिर भी मैं कहा कि सर डाॅक्टर साहब पूर्जा कटाने का आदेश दिए हैं। कृपया मुझे पूर्जा दे दे ताकी मै अपने बच्चे का इलाज करा सकूं। इतना कहते ही अंजनी शर्मा गुस्से में मेरे साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर मुझे मारने का प्रयास किया। मैं बाहर आकर पी एच सी के बाहर लोहे की बनी कुर्सी पर बैठ गया।इतने में अंजनी कुमार फोन कर बाहर से अपराधी किस्म के लोग को बुला लिया,और ए एन एम क॑चन कुमारी मेरे साथ मारपीट करने लगी।और अंजनी शर्मा भी बुलाएं गए अपराधियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। घटना को देख गार्ड तथा अन्य लोगों ने मुझे किसी तरह छुड़ाया।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मनू कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।


वही इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 र॑जीत कुमार से जानकारी लेना चाहा तो, उन्होंने बताया कि चूंकि अंजनी शर्मा बगल के चैनपुरा गांव के है और उनके दब॑गता को लेकर कोई कुछ नही बोल पाता है। वही उन्होंने बताया कि चूंकि अंजनी शर्मा यहां पदस्थापित नही है फिर भी प्रतिदिन पी एच सी में आकर दब॑गई दिखाते रहता है। उसके भय से कोई भी अपना ज़ुबान नही खोलता है।
वही मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन देखना है स्वास्थ प्रशासन द्वारा आगे की क्या कारवाई करती है।